एडवोकेट पूनम शर्मा का वोट के लिए संपर्क.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 28 जनवरी 2026.
एडवोकेट पूनम शर्मा ने बार कोंसल ओफ राजस्थान के चुनाव में सदस्य के लिए प्रथम वरियता में अपने लिए वोट की अपील से यहां के वकीलों से अपने दल सहित संपर्क शुरू किया। पूनम शर्मा सामाजिक कार्यों में भी हिस्सा लेने वाली प्रसिद्ध एडवोकेट है तथा विभिन्न जनजागृति अभियान चलाने में आगे रहती हैं। सूरतगढ़ के क्षतिग्रस्त गढ को नया रूप देने के लिए संघर्ष करते हुए 1 करोड 88 लाख रू. बजट स्वीकृत करा चुकी है ताकि यह स्थल पर्यटन में आगे आए।०0०