सूरतगढ़.सड़क पर सामान नहीं.ट्रैफिक पुलिस सख्त.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 26 जनवरी 2026.
ट्रैफिक पुलिस ने दुकानों से बाहर सामान रखने के लिए मनाही की है ताकि सड़कों पर आवागमन बाधित न हो तथा किसी को भी वाहन चालक व पैदल को परेशानी न हो। ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज सहायक उपनिरीक्षक वीरेन्द्र सिंह ने दुकानदारों से लगातार समझाईस की है। पहले रेलवे रोड़ के दुकानदारों को तथा आज बीकानेर रोड के दुकानदारों को समझाया गया। इंचार्ज एक एक दूकान पर गये।इसके बावजूद किसी ने सड़कों को रोका तो कानूनी कार्वाई की जाएगी।
ट्रैफिक पुलिस ने टैंपो वालों को भी सही दिशा में और चालक के पास लायसेंस होने का भी निर्देश दिया है। कुछ मोटरसाईकिलों से पटाखा साईलेंसर हटवाने की कार्वाई भी की गई है। सड़कों पर कार पार्किंग किए हुए में भी समझाइस की है और अगले कदम कानूनी कार्वाई के होंगे।
👍 रेलवे रोड पर अच्छे परिणाम आए हैं।
* अभी रेलवे स्टेशन मुख्य द्वार से सुभाष चौक तक दुकानदार व होटल रेस्टोरेंट आदि मालिक कुर्सियां मेजें आदि रखकर आठ दस फुट तक सड़क रोक रहे हैं।०0०