मंत्री के आदेश का इंतजार. पूजा छाबड़ा मंत्री से मिली थी.सूरतगढ़.पट्टों की मांग.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 21 जनवरी 2026.
स्थानीय वार्ड नं 3 और 26 में पट्टे दिए जाने की मांग को लेकर महाराणा प्रताप चौक पर धरणा लगाए विकास संघर्ष समिति के पदाधिकारियों व समर्थक लोगों को झाबरमल खर्रा के आदेश का इंतजार है। खर्रा का आदेश आते ही नगरपालिका प्रशासन को पट्टे जारी करने ही होंगे। दोनों वार्डों में 129 लोगों की आवेदन फाईलें हैं। यहां धरणा स्थल पर विधायक डुंगरराम गेदर, सांसद कुलदीप इंदौरा जोर लगा चुके हैं। पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह भादू ने तो भाषण में ललकारते हुए कहा कि जहां तक पट्टों की बात है वह तो हम गले में उंगलियां डाल कर ले लेंगे। राधेश्याम उपाध्याय, प्रमोद ज्याणी आदि भी जोर लगा चुके हैं।
भाजपा में दो साल पहले आई पूजा छाबड़ा ने 16 जनवरी 2026 को यूडीएच मंत्री झाबरमल खर्रा से भेंट की और वार्ड नं 3 और 26 में पट्टे दिए जाने की मांग का पत्र दिया। शराबबंदी नशा मुक्ति आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं पूजा छाबड़ा। लोग इंतजार कर रहे हैं कि पूजा छाबड़ा की पावर एवं मंत्री तक पहुंच और भेंट करने के बाद अब पांच सात दिन में पट्टे दिए जाने का आदेश पहुंच जाएगा। पूजा छाबड़ा को मंत्री से मिले आज छठा दिन है और दो चार दिन और अधिक लग सकते हैं। डीएलबी से 27-28 जनवरी तक आदेश आ सकते हैं और इन तारीखों तक आदेश नहीं आए तो फिर कोई उम्मीद नहीं रखनी चाहिए कि पट्टे शीघ्र ही मिल जाएंगे। भाजपा के जिलाध्यक्ष शरणपालसिंह और पूर्व विधायक अशोक नागपाल पट्टों के लिए पहले प्रशासन के आगे प्रयास कर चुके हैं।
नगरपालिका प्रशासन में तो यहां पट्टे दिए जाने बाबत कोई हलचल नहीं दिख रही। प्रशासन गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों में व्यस्त है। महाराणा प्रताप चौक के दुकानदारों ने प्रशासन से एक बार पुनः मांग की है कि धर्णार्थियों के टैंट को बाजार से हटाया जाए। उपखंड अधिकारी का आदेश हुआ तो टैंट हटाने में समय नहीं लगेगा।
०0०