शनिवार, 24 जनवरी 2026

पूर्वराज्यमंत्री कासनिया से मिले समिति अध्यक्ष. पट्टों का आग्रह.विशेष रिपोर्ट.

 









* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 24 जनवरी 2026.

सूरतगढ़ विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रमोद ज्याणी, किशोर गाबा, घनश्याम आहुजा, घनश्याम भठेजा,चंद्र प्रकाश जनवेजा एवं सुनील आदि पूर्व राज्यमंत्री रामप्रताप कासनिया और उनके बेटे भाजपा नेता संदीप कासनिया से मिले।

वार्ड नं 3 और 26 में अतिक्रमण नियमन कर पट्टे दिए जाने की मांग को रखते हुए बातचीत की। 

सब कुछ ठीकठाक रहा तो नगरपालिका प्रशासन से विचार विमर्श के बाद कुछ पट्टे मिल सकेंगे जिनके दस्तावेज और मौके की रिपोर्ट एकदम सही होगी। अभी तक जमीन की स्थिति स्पष्ट नहीं हो रही, लेकिन जो नगरपालिका की जमीन है और किसी भी प्रकार का विवाद नहीं है, वहां के सही पात्रता रखने वाले अतिक्रमणधारियों को पट्टे दिए जा सकेंगे। अभी पूर्वराज्यमंत्री रामप्रताप कासनिया से भेंट किए जाने के बाद स्थिति अनुकूल बनती लग रही है। समस्त 129 पत्रावलियों में करीब 13 के दस्तावेज पूर्ण बताए जा रहे हैं।  अब हो सकता है कासनिया द्वारा नगरपालिका की ईओ और प्रशासक को कहे जाने के बाद नगरपालिका प्रशासन इन 13 पत्रावलियों का फाईनली निरीक्षण करे। सूत्र अनुसार छह पट्टों की पत्रावलियां एकदम ओके बताई जा रही है जिनको पट्टे दिए जाने में कोई शंका अभी तक सामने नहीं है। पत्रावलियों के फाईनली निरीक्षण के बाद यह संख्या 6 से बढ सकती है। ऐसा संभव है कि कुछ पट्टे मिलने या भरोसा दिए जाने के बाद यह धरणा उठाने की स्थिति बन सकती है। लेकिन भयंकर सर्दी में एक प्रकार से धरणा टैंट उठाने का एक अच्छा मौका हो सकता है। समिति लगातार 5 सप्ताह से धरणा प्रदर्शन भाषण कर  भाजपा सरकार को कोस रही है। कुछ वक्ताओं ने तो भाषणों में सभी मर्यादाएं लांघी और कासनिया परिवार पर व्यक्तिगत हमले भी किए। संदीप कासनिया ने बात हुई तब इन बातों पर कुछ नाराजगी सी भी जताई थी लेकिन इस भेंट के बाद कुछ पोजिटिव हो सकने की उम्मीद बनी है।०0०









यह ब्लॉग खोजें