वाहन उलट पुलट हो सकते हैं.
* करणी प्रेस इंडिया *
सूरतगढ़ 29 जनवरी 2026.
रेलवे स्टेशन के सामने वाली करनाणी धर्मशाला के आगे की सड़क के नाले पर लगे फैरो कवर लगाते ही 10-15 दिन में टूट जाते हैं। स्पष्ट है कि ये इतने घटिया होते हैं कि महीना भर भी नहीं चल पाते। ट्रैफिक पुलिस कक्ष के पास यह नाला है। नगरपालिका फैरो कवर घटिया कहां से लेते हैं? यह किसकी जिम्मेदारी में आता है। अब यहां जो फोटो है उसे देख कर अनुमान लगाएं कि यहां दुपहिया टैंपो कार आदि कभी भी पलट सकती है। ०0०