* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 11 अक्टूबर 2025.
राजस्थान के उदयपुर में विकास प्राधिकरण ने दस अक्टूबर को 35 दुकानों को नोटिस चिपका कर सीज कर अपने कब्जे में ले लिया। दुकान मालिकों ने ये निर्माण बिना पूर्ण स्वीकृति के किया था। विकास प्राधिकरण ने निर्माताओं को पहले नोटिस दिए थे। इसके बाद सीज की कार्वाई हुई जिसकी पहले आशा नहीं थी। प्राधिकरण की इस कार्वाई के बाद बाजार में हड़कंप मच गया।
* सूरतगढ़ में बीकानेर रोड पर अरोड़ वंश भवन के निर्माण पर आपत्ति और शिकायत है। सामाजिक कार्य के बजाय सड़क की तरफ दुकानें बनाई गई और पट्टे की जमीन से अधिक सड़क भूमि पर निर्माण है। इसकी कार्वाई नगरपालिका प्रशासन ने अधर में लटका रखी है।
* सूरतगढ़ में बीकानेर रोड पर श्री कुंडिया ब्राह्मण समाज की धर्मशाला में सड़क की ओर बिना स्वीकृति के दुकानों का अवैध निर्माण कर लिया गया। समाज के कुछ लोगों ने दुकानों के निर्माण पर आपत्ति की और कार्वाई की मांग की। वर्तमान नगरपालिका प्रशासन ने सीज की कार्वाई या अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्वाई को ऐन सिरे पर आने के बाद अपनी मर्जी से बीच में लटका कर छोड़ रखा है। शिकायत कर्ताओं ने सख्त कार्वाई की मांग कर रखी है।
शिकायत कर्ता लगातार ईओ पूजा शर्मा व प्रशासक एसडीएम भरत विजय प्रकाश मीणा से कार्वाई की मांग करते रहे हैं।
०0०
०0०