गुरुवार, 16 अक्टूबर 2025

भाजपा नेता संदीप कासनिया के स्कूल को भूमि.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 16 अक्टूबर 2025.

भाजपा नेता संदीप कासनिया के स्कूल को यहां नगरपालिका क्षेत्र में भूमि दिए जाने के नगरपालिका द्वारा पारित प्रस्ताव पर सूत्रानुसार डीएलबी जयपुर में भी हां हो गई है। बताया जाता है कि अब केवल मंत्री के हस्ताक्षर होने हैं।   सूत्र के अनुसार संदीप कासनिया जयपुर पहुंच चुके हैं। संदीप कासनिया पूर्व राज्यमंत्री रामप्रताप कासनिया के पुत्र हैं जो जाखड़ावाली के "  विवेकानंद पब्लिक स्कूल" की संचालन समिति के अध्यक्ष हैं। सन् 1997 में सूरतगढ़ में मंडी समिति ने शिक्षा प्रसार के आवेदन के तहत भूमि का आवंटन किया था। मंडी समिति खत्म होने से यह क्षेत्र नगरपालिका को मिल गया था। नगरपालिका बोर्ड ने भारी बहुमत से भूमि देने का प्रस्ताव पारित कर दिया था। ओमप्रकाश कालवा की अध्यक्षता में उक्त बैठक हुई थी। लेटेस्ट समाचार है कि कालवा भी 15 अक्टूबर शाम को जयपुर पहुंचे हैं। बैठक में अधिशासी अधिकारी पूजा शर्मा थी। कालवा और ईओ पूजा दोनों ही भूमि प्रस्ताव पारित कराने को उत्सुक थे,ऐसी चर्चा और मीडिया में खबरें थी। हालांकि कालवा ने अपनी निष्पक्षता साबित रखने के लिए वोटिंग में अलग रहे थे। 

 कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष पार्षद परसराम भाटिया आदि ने बैठक का बहिष्कार भी किया था। परसराम भाटिया आदि ने रोक के लिए उच्च न्यायालय में रिट लगाई लेकिन वह रिट वापस लेली। बाद में परसराम ने कहा कि आवश्यकता होने पर न्यायालय में फिर से जाएंगे। अब नगरपालिका के प्रस्ताव के अनुसार नयी अनाज मंडी और आवासन मंडल के मध्य में राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर यह करीब 4 बीघा जमीन है। यहां शहर के बीच में यह जमीन 50 करोड़ के करीब बेशकीमती मानी जा रही है। भूमि आवंटन में अब कोई बाधा नहीं हुई तो एक अच्छा शिक्षण संस्थान यहां बनेगा और बच्चों को शिक्षा सुलभ कराएगा। अभी अनेक शिक्षा संस्थान हैं जो काफी दूरी पर हैं।०0०









०0०

यह ब्लॉग खोजें