बुधवार, 31 अगस्त 2022

सूरतगढ़ सहित अनेक स्टेशनों पर पावरफुल चेहरा पहचान कैमरे लगेंगे

 




* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 31 अगस्त 2022.

सहायक सुरक्षा आयुक्त  घनश्याम मीणा (रेलवे सुरक्षा बल उतर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल) ने बताया कि बीकानेर मंडल में सुरक्षा की दृष्टि से प्रमुख स्टेशनों पर पावरफुल चेहरा पहचान 

कैमरे लगेंगे जिसमें सूरतगढ़ भी है। 

मीणा ने बताया कि कोई अपराधी व्यक्ति है और उसका चेहरा कम्प्यूटर में लोड कर दिया जाएगा। वह व्यक्ति रेल प्लेटफार्म पर जहां जहां जाएगा उसकी गतिविधियों को कैमरा कैच करता रहेगा। इससे स्टेशनों पर आपराधिक गतिविधियां रूकेंगी।

बातचीत मे यह स्थिति सामने आई कि ये पावरफुल FRC देश भर में सात सौ से अधिक स्टेशनों पर लगेंगे।

घनश्याम मीणा से सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन की हर समय सुरक्षा और यात्री सहायता डेस्क के बारे में बातचीत हुई।

रेलवे जिला श्री गंगानगर संयुक्त संघर्ष विकास समिति के अध्यक्ष एडवोकेट ललित किशोर शर्मा, इंजीनियर रमेश चंद्र माथुर, करणीदानसिंह राजपूत,रेंवतराम सोनगरा,पींकु मुद्गल ने सहायक सुरक्षा आयुक्त  घनश्याम मीणा से बातचीत की। 

मीणा ने यात्री सहायता डेस्क के बारे में बताया कि इसके लिए जितना स्टाफ चाहिए उतना अभी नहीं है। जब स्थानांतरण समय होगा तब अधिक स्टाफ की नियुक्ति करवाई जाएगी और  यह मार्च 2023 के बाद ही संभव हो सकेगा।०0०





यह ब्लॉग खोजें