कितने लोगों के मरने पर नाले ढकेंगे?
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ 30 सितंबर 2024.
सूरतगढ में नाले में गिरने से हुई मौत पर पूर्व की भांति ही बातें राजनैतिक तरीके से ही हुई आश्रित पीड़ित परिवार को मुआवजा नौकरी पर ही विचार प्रगट करते किन्हीं नेताओं के बोलते तो किन्हीं नेताओं के विचार मग्न तो किन्हीं के विचार शून्य चेहरे सोशल साईटों के ग्रुपों के विडिओ में दिखाई दिए।
* मौतों पर एकत्रित होने वाले जीवित नेताओं के बातचीत विचार यह घोषणा नहीं कर पाए कि शहर के सभी बाकी कामों को रोक कर नालों को ढकने का काम पहले करवाएंगे। जिन बड़े नालों को ढकना है उनके लिए कोई इतनी बड़ी रकम नहीं है जो नगरपालिका खर्च नहीं कर सके या विधायक निधि से दिलाई नहीं जा सके। आदमी के जीवन के आगे करोड़ों की रकम भी कुछ नहीं हो सकती। पशुओं गौ वंश सांडों के नालों में गिरते रहने की हर घटना पर कोई न कोई आवाज उठती रही है कि नगरपालिका नालों को ढकवाए। मांग पत्र भी दिए जाते रहे हैं। नाले में व्यक्ति के गिरने और जीवन खत्म होने की यह दूसरी घटना है, कुछ वर्ष पहले एक बच्चे के नाले में गिरने से मौत होने की घटना हुई थी।
* नगरपालिका प्रशासन जरूरत नहीं होने पर भी अच्छी भली सड़क पर इंटरलॉकिंग कराता ऊंचा कराता रहा है। अच्छी सही सीमेंट कंक्रीट सड़क पर इंटरलॉकिंग सड़क बनाता रहा है। मना किए जाने पर भी नयी सड़कों को ऊंचा कर लोगों के घरों को नीचे कराता रहा है। ये करने कराने वाले नगर नेताओं का झुंड व्यक्ति की मौत पर एकत्रित थे। श्मशानों को सुंदर बनाने की दौड़ में अनावश्यक रूप में लाखों लगाते रहे लेकिन नालों को ढकने पर नहीं लगाए। श्मशानों में संचालन समितियों में नेता मेंबर और नगरपालिका अध्यक्ष विधायक बड़ाई में देने वाले, जिनके बैंकों में लाखों की फिक्स डिपोजिट। श्मशान में संचालन कमेटियां और नेता राजनेता मेंबर लेकिन नालों में तो संचालन समितियां है नहीं।
* वैसे तो मरे रूप नेताओं से सवाल करना मूर्खता ही है लेकिन फिर भी सवाल कर लेते हैं कि कितने लोगों की मौत के बाद नालों के ढकने का निर्णय और कार्य होगा। नगरपालिका मंडल तो अब एक दो महीने का है वह क्या करेगा जिसकी लड़ाईयां खत्म नहीं हो रही लेकिन विधायक के तो चार साल हैं और डुंगरराम गेदर विधायक निधि से एक एक करके कार्य करवाने में सक्षम घोषणा तुरंत ही कर सकते हैं।
👍एक सवाल और है इन सभी नेताओं और राजनैतिक सामाजिक संगठनों से. क्या नगरपालिका नालों को संभालती है, देखरेख करती है?
०0०