मंगलवार, 1 अक्तूबर 2024

सूरतगढ:पत्रकारों को आवासीय भूखंड आवंटित करने का ज्ञापन

 


सूरतगढ 1 अक्टूबर 2024.

नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश कलवा को वरिष्ठ पत्रकार करणीदानसिंह राजपूत ने एक ज्ञापन भेंट करके पत्रकारों को आवासीय भूखंड आवंटित किए जाने की मांग की।

यह पत्र 1 अक्टूबर को पालिका अध्यक्ष को उनके कक्ष में सौपा गया। पत्र में मांग की गई है कि सूरतगढ़ में निवास करने वाले और सूरतगढ में कार्य करने वाले पत्रकारों को उचित खाली स्थान पर भूखंड आवंटित कर दिए जाएं जहां संबंधित पत्रकार भूखंड चाहते हों।

 अध्यक्ष से मांग की गई है कि स्वायत्त शासन निदेशालय जयपुर और सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय जयपुर से नियम एवं प्रोफार्मा मंगवाया जाए। पत्र में लिखा गया है कि पिछले 20 वर्षों से पत्रकार कालोनी और आवासीय भूखंड की मांग की जा रही है।०0०

यह ब्लॉग खोजें