मंगलवार, 1 अक्तूबर 2024

बंद पड़े रेहड़ी खोखों से अतिक्रमण:रोडवेज व ग्रामीण बस अड्डे के पास.

 



* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ 1 अक्टूबर 2024.

नगरपालिका प्रशासन निरीक्षण करे तो मालुम पड़े कि रोडवेज और ग्रामीण बस स्टैंडों के बीच में रेहड़ियों और लकड़ी लोहे के बड़े बड़े खोखों से अतिक्रमण किया हुआ है। ये महीनों नहीं सालों से बंद पड़े हैं। इनके मालिकों का भी मालुम नहीं। नगरपालिका प्रशासन की लापरवाही से करीब 50 से 60 की संख्या में ये अतिक्रमण हैं। नगरपालिका ने 17 सितंबर से 1 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया लेकिन इन अतिक्रमणों पर नजर नहीं पड़ी न यहां सफाई हुई। नगरपालिका प्रशासन इस स्थान को कब्जा मुक्त करता है या आंखे बंद किए अतिक्रमण कायम रखता है। नगरपालिका अतिक्रमण को हटाए और अपने स्टोर में जमा करे।

* इसके अलावा अग्रसेन भवन के साथ लगी फल सब्जी रेहड़ियों पर सब ताजा है मगर किसी भी रेहड़ी के पास कचरा पात्र नहीं है जबकि कचरा पात्र रखना जरूरी है। नगरपालिका प्रशासन ने यहां भी सफाई की अनदेखी की। 


** रोडवेज बस स्टैंड के सीमेंट खम्भों पर पोस्टरों की गंदगी है। इसे हटाने के बजाय सभी संस्थाओं पर नगर विरूपण का मुकदमा पुलिस में दर्ज कराए। संस्थाओं के नाम और मोबाइल नं पैम्फलेट्स पर छपे हुए हैं।०0०

 

यह ब्लॉग खोजें