शनिवार, 29 जुलाई 2023

परसराम भाटिया कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त; नगरपालिका सूरतगढ़.

 


* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 28 जुलाई 2023.
नगरपालिका मंडल सूरतगढ़ के कार्यकारी अध्यक्ष पद पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीसीसी सदस्य पार्षद परसराम भाटिया को नियुक्त कर दिया गया। सीएमओ की स्वीकृति के बाद स्वायत्त शासन निदेशालय ने परसराम भाटिया के कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया। यह आदेश 60 दिन के लिए है या नये आदेश तक। 29 जुलाई  शाम सवा पांच बजे 
कार्यभार ग्रहण करेंगे।

सीवरेज घोटाले में न्यायिक जांच के लिए नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा को डीएलबी ने 24 जुलाई 2023 को अध्यक्ष पद एवं सदस्यता से निलंबित कर दिया था।

ओमप्रकाश कालवा पर सीवरेज का

1,45,57,144/- का भुगतान कर देने का नगर पालिका के सार्वजनिक कोष को घाटा पहुंचाने का गंभीर आरोप है। जो कार्य नहीं हुआ उसका भुगतान करने का आरोप है।

** यह आरोप पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष बनवारी लाल मेघवाल की ओर से लगाया गया जिस पर जिला कलेक्टर( जिला मजिस्ट्रेट) ने जांच करवाई और वह  रिपोर्ट स्वायत्त शासन निदेशालय को भेजी गई। जिलाकलेक्टर की रिपोर्ट में भुगतान बिल का सत्यापन करने वालों में नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा, अधिशासी अधिकारी विजयप्रतापसिंह,लेखापाल सुनील, दो अभियंताओं को दोषी माना गया। इनके विरुद्ध कार्यवाही की अनुशंसा की गई। सीवरेज निर्माण ठेकेदार कं मोटी कार्लो से भुगतान की गई रकम वसूल करने का लिखा गया।
 
जिला कलेक्टर की रिपोर्ट में दोषी पाए जाने और कार्यवाही की अनुशंसा के  बाद स्वायत्त शासन निदेशालय ने ओमप्रकाश कालवा को सीवरेज की जांच रिपोर्ट पर जवाब तलबी नोटिस दिया। कालवा नोटिस लेकर उच्च न्यायालय पहुंच गए। नोटिस का जवाब देने पर रोक नहीं लगी। उच्च न्यायालय ने डीएलबी को भी कार्यवाही जारी रहने पर कोई रोक नहीं लगाई। डीएलबी को यह निर्देश दिए की कार्यवाही का जो निष्कर्ष निकले वह 26 मई तक पेश किया जाए। उच्च न्यायालय में 26 मई तारीख दी गई मगर अदालत में फाईल का नम्बर नहीं आया तब नयी तारीख 29 मई दी गई थी।इस पर भी सुनवाई का नंबर नहीं आया। 13और 14 जुलाई को ओमप्रकाश कालवा
की रिट पर सुनवाई हुई। उसका निर्णय 21 जुलाई को सुनाया गया। डीएलबी ने 24 जुलाई को ओमप्रकाश कालवा को सस्पेंड कर दिया।
पूर्व अध्यक्ष बनवारीलाल ने पुलिस में भी एक मुकदमा सीवरेज घोटाले का कर रखा है।
जब भुगतान किया गया उस समय ओमप्रकाश कालवा कांग्रेस में थे। कांग्रेस के ही बनवारीलाल ने और परसराम भाटिया ने यह मामला सार्वजनिक रूप से उठाया और महीनों तक संघर्ष किया। अमित कल्याणा ने सुभाष चौक पर ओमप्रकाश कालवा को हटाने की मांग को लेकर  धरना दिया जो 93 दिनों तक चला।
ओमप्रकाश कालवा ने 24 फरवरी 2023 को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी।
* सूरतगढ़ की राजनीति में इससे काफी उलटफेर होगा। पूर्व विधायक गंगाजल मील और हनुमान मील भी ओमप्रकाश कालवा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर ओमप्रकाश कालवा को पद से निलंबित कराने के लिए सक्रिय हो गये थे।०0०
0०








यह ब्लॉग खोजें