शनिवार, 5 जुलाई 2025

सूरतगढ़:दुकानें डूबे.सड़कें समुद्र बने.तलवा चाटने में मगन नेता.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 5 जुलाई 2025,शनिवार।

अत्यधिक उमस भरी गर्मी एक सप्ताह से परेशान कर रही थी। दिन में तेज धूप थी।

शाम को 4 बजे कुछ बादल दिखाई देने लगे। शाम 4-45 बजे बरसात शुरू हुई। 

* लग रहा है कि सड़कें बरसाती पानी से लबालब होंगी। सड़कें समुद्र बने ऐसा लोग देखते हैं। प्रशासन इसलिए सुखी है कि कोई प्रशासन को कहता नहीं। बरसात तेज हो रही है। सभी समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि राजनैतिक लोग एक से बढ कर एक कि अधिकारी नाराज न हो जाए। दुकानें घर डूबें तो चाहे डूबें। सेठ रामदयाल राठी राजकीय उ.मा.विद्यालय में पिछले दिनों पानी घुस गया था। एक भी नेता के मुंह से आवाज़ ही नहीं निकली। सभी तलवे चाटने वाले। 

०0० 








यह ब्लॉग खोजें