शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2025

सूरतगढ़. सरकारी कार्यालयों में अपना राज.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *


👍 कार्यालयों में साहब का इंतजार * लोग परेशान*

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उनकी सरकार राज्य में सरकारी कार्यालयों में उपस्थिति को लेकर सख्ती के चाहे जैसे दावे करें मगर सूरतगढ़ के कार्यालयों में अधिकारियों और कर्मचारियों का अपना राज चल रहा है। 

* अधिकारी समय पर कार्यालयों में हाजिर नहीं होते। जिनके सरकारी आवास कार्यालयों के 10-20 मीटर दूर हैं वे भी एक दो घंटे घरों में रहते हैं और लोग उनका इंतजार करते रहते हैं। यह अपना राज ऐसा भी है कि कुछ तो पांच दिन के सप्ताह में एक दो दिन ही कार्यालय में आते हैं और अपने घर से ही कार्य करते हैं, जिसमें केवल कुछ फाईलें निपटाने का काम होता है तथा निरीक्षण नहीं होता। आश्चर्य जनक यह है कि कुछ अधिकारी कर्मचारी तो लंच( दोपहर भोजनावकाश) भी दो तीन घंटे का करते हैं। कार्यालय से जाने के बाद 4 बजे वापस आते हैं और मर्जी हुई तो नहीं भी आते। 

* जहां कार्यालयों में सीसीटीवी कैमरे हैं वे सच्च बता देंगे।

* लैंडलाइन फोन से अधिकारिक बात हो तो मालुम पड़ जाएगा कि कितने अधिकारी कार्यालयों में हैं और कितने अनुपस्थित हैं?

* प्रशासनिक सुधार विभाग की छापेमारी कार्यवाही निरीक्षण यहां जरूरी है। 28 फरवरी 2025.

०0०





******

यह ब्लॉग खोजें