* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 1 मार्च 2025. भाजपा ने नगरीय और पंचायत परिसीमन,पुनर्गठन,नवसृजन के लिए बीकानेर संभाग में जिला संयोजक और शहरी सह संयोजक व ग्रामीण सह संयोजक नियुक्त किए हैं। यह आदेश 28 फरवरी 2025 को जारी हुए हैं।
* श्रीगंगानगर जिले के संयोजक पूर्वराज्यमंत्री सुरेंद्र पाल सिंह,नगरीय सह संयोजक सुभाष गुप्ता और ग्रामीण सह संयोजक प्रदीप धेरड़ को नियुक्त किया है।०0०
****