* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 2 मार्च 2025.
रेलवे के द्वितीय द्वार पर मिनीमार्केट से आने जाने वाले हजारों यात्रियों के लिए फिलहाल रास्ता बंद कर रेलवे इंजिनियरिंग विभाग ने आफत खड़ी कर दी है। गंदे पानी की निकासी का नाला वर्षों से चल रहा था और उसके ऊपर से ही सड़क से आवागमन द्वितीय द्वार तक हो रहा था। अब नाले के स्थान पर गंदे पानी की निकासी के लिए पाईप लगाए गए हैं जो करीब 4 फुट ऊंचाई लिए हैं। यह रास्ता फिलहाल बंद हो गया है। ऐसा लगता है कि पाईपों के ऊपर होते दोंनो ओर ढलान का निर्माण होगा तो वह ढलान मिनीमार्केट दुकानों तक को प्रभावित करेगी। क्या फिर दुपहिया कार जीप टैंपो आदि से द्वितीय द्वार तक आवागमन हो सकेगा? यह निर्माण होता है तो भी डेढ दो महीने लगने की संभावना है। अभी तो यह रास्ता बंद ही हो गया है।
* रेलवे को इस निर्माण से पहले यहां प्लेटफार्म नं 4 पर से वैकल्पिक आवागमन की सुविधा देनी चाहिए थी,जो अभी भी देनी चाहिए।०0०
*****