* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 4 मार्च 2025.
सूरतगढ़ क्षेत्र में तीस सालों से अधिक समय से राजनीति कर रहे भाजपा नेता से 3 मार्च को बातचीत इलाके के विकास की हुई तो उन्होंने सूरतगढ़ में बढते नशे से बिगड़ते हालात को बताया। उनकी चिंता थी कि शहर की हालत खराब है और गांवों की हालत तो शहर से भी ज्यादा खराब हो रही है।
* सूरतगढ़ में कोचिंग के लिए आ रहे अनेक युवा भटक गये हैं। यहां आने वाले लड़के और लड़कियां दोनों पर उनके अभिभावक देखरेख करें केवल यहां भेजकर निश्चिंत न हो जाएं।उन्होंने कहा कि वक्त ऐसा आ गया है कि अपने अपने बच्चों को ही नशे से बचा लें तो अच्छा है। घिंटाला ने सूरतगढ़ के कोचिंग बाहुल्य क्षेत्र त्रिमूर्ति मंदिर रोड पर रात के बुरे हालात का वर्णन किया कि आज हर जगह यह क्षेत्र नशे के कारण चर्चा बना हुआ है।
* घिंटाला ने कहा कि नशे के पकड़े जाने वाले मामले तो बहुत ही कम हैं जबकि नशे की बिक्री और इस्तेमाल बहुत अधिक है।
* घिंटाला ने कहा कि हाईवे पर सर्वाधिक तस्करी हो रही है और उसमें कुछ ही पकड़ में आ पाते हैं। घिंटाला ने कहा कि सूरतगढ़ में तो दिन रात सादी वर्दी पुलिस की जरूरत है जिसमें महिलाएं भी इलाके में रहें।०0०
****