* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 5 मार्च 2025.
नगरपालिका प्रशासन ने भग्गु वाला कुआ के पास वाले अपने आयुर्वेदिक औषधालय को पुनः खोला है। वैद्य तरूणकुमार तावणिया प्रतिदिन 4 घंटे निशुल्क सेवा देंगे।
* इस अवसर पर निवृतमान नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा, निवृतमान उपाध्यक्ष सलीम कुरैशी,पूर्व पार्षद सत्यनारायण छींपा, निवृतमान पार्षद मदन ओझा, महावीर प्रसाद भोजक,पवनकुमार तावणिया, सुशील तावणिया, टैगोर शिक्षा ग्रुप के सुशील कुमार जेतली, सचिन जेतली,इन्द्रसेन गोदारा उपस्थित रहे। ईओ पूजा शर्मा ने औषधालय खोलने संबंधी पत्र वैद्य तरूणकुमार को सौंपा। कुछ महीनों से यह औषधालय बंद था। समाजसेवी कृष्ण छींपा आदि ने इसके लिए प्रयास किए और ईओ ने इसे सार्थक किया।०0०
***