बुधवार, 5 मार्च 2025

यूथकांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता योगेश मेघवाल का भव्य स्वागत

 




* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 5 मार्च 2025.

* युवाओं को जोड़ पार्टी को करेंगे मजबूत:-योगेश मेघवाल*

 यूथ कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता पद के लिए यूथ कांग्रेस द्वारा आयोजित किये जा रहे यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम में पूरे प्रदेश के 800 प्रतिभागियों में फाइनल राउंड में योगेश मेघवाल सूरतगढ़ ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए विजय प्राप्त की । 

*जयपुर में यूथ कांग्रेस प्रवक्ता बनने के बाद पार्टी के शीर्ष पदाधिकारियों व प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा स्मृति चिन्ह,सम्मान प्रतीक व नकद पुरस्कार देकर योगेश कुमार सम्मानित किया गया।

*  सूरतगढ़ पहुंचने पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा योगेश मेघवाल का विधायक जनसेवा केंद्र में भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। 

विधायक जनसेवा केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष परसराम भाटिया,पूर्व विधायक राजेन्द्र भादू,नत्थू राम कलवासिया, ओमप्रकाश गेदर,कृष्ण जालप,छात्रसंघ अध्यक्ष साहिल गेदर,सतनाम वर्मा, एनएसयूआई अध्यक्ष अक्षर नायक सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

* इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेन्द्र भादू ने कहा कि योगेश पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता हैं जिन्होंने हमेशा पार्टी के लिए प्रत्येक स्तर पर मजबूती से काम किया,योगेश को प्रदेश प्रवक्ता बनाया जाना पूरे सूरतगढ़ के लिए गौरव की बात है ।

* ब्लॉक अध्यक्ष परसराम भाटिया ने बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि योगेश जैसे कर्मठ युवाओं को मजबूती मिलने से पार्टी मजबूत होगी और युवा आगे बढ़कर पार्टी   के लिए काम करेंगे,भाटिया ने कहा कि कांग्रेस देश के प्रत्येक नागरिक के हित और उत्थान के लिए काम करने वाली पार्टी है योगेश मेघवाल को प्रदेश प्रवक्ता बनाये जाने से पार्टी को मजबूती मिलेगी और संगठन में मजबूती आएगी । 

 * योगेश मेघवाल ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि पार्टी की तरफ से जो जिम्मेदारी मिली है उसका पूरी निष्ठा के साथ पालन कर पार्टी को मजबूत करने के लिए युवाओं को जोड़ेंगे और प्रत्येक स्तर पर पार्टी के लिए कार्य करेंगे। मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आमजन की पार्टी है और देश की रीढ़ बनकर देश को आगे बढाने वाली पार्टी है । पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को साथ लेकर हम मजबूती से राष्ट्र विरोधी ताकतों से लड़ेंगे और मजबूती से आमजन की आवाज उठाएंगे। कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक राजेन्द्र भादू,ब्लॉक अध्यक्ष परसराम भाटिया व अन्य कार्यकर्ताओ ने फूल मालाएं,साफा पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया । इस दौरान  सहदेव जोशी,श्योपत भोभरिया,सतनाम वर्मा,रामप्रवेश डाबला, भागीरथ मेघवाल,कीर्तन ढिल्लो,करनी डाल,अंग्रेज सिंह ढिल्लो,धर्मपाल भारती, भानी भाट, सचिन नोखवाल,विजेंदर टाक, साहिल मेघवाल,राजेश भाटी,धन्नाराम स्वामी,आत्माराम तेहरपुरिया ,सतपाल मामा , राजेंद्र गेद्र सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।०0०









*****


यह ब्लॉग खोजें