शनिवार, 18 अक्टूबर 2025

सूरतगढ़:दीपावली भीड़. सावधान.

 








* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़। दीपावली की खरीदारी के लिए बाजारों में उमड़ी भीड़ से सड़कें भरी हैं जहां हर कदम पर सावधानी जरूरी है। सुभाष चौक से महाराणा प्रताप चौक,महाराणा प्रताप चौक से भगतसिंह चौक आगे भारत माता चौक से आगे त्रिमूर्ति मंदिर तक तो पैदल चलना भी मुश्किल है तो वहां के लिए तो दुपहिया भी दूर ही पार्किंग रखना होगा जबकि खरीदारी की सामग्री हल्की का अनुमान हो तो पैदल ही बाजार जाना उचित होगा। वैसे जो सामग्री मोहल्लों में या घर के पास के बाजार में या पास की दुकानों पर मिले तो पास से ही खरीदना उचित है। पास के दुकानदार को सहयोग करेंगे तो मित्रता होगी। महाराणा प्रताप चौक से प्रशासनिक चौराहे तक भी वाहन भीड़ देखी गई है। राठी स्कूल के पास में अवरोध लगाए गए हैं ताकि वाहन आगे प्रवेश न कर सके। एसडीएम नगरपालिका प्रशासक भरत विजय प्रकाश मीणा ने ट्रैफिक पुलिस प्रभारी मूलसिंह शेखावत के साथ नगरपालिका के 5 कर्मचारियों को लगाने का समाचार छपा है, लेकिन जो दो दुकानदार सड़क के बीच में सब्जी लगाकर बीसियों फुट लम्बी सड़क रोकते हैं वे आज भी सड़क के बीच में थे। ट्रैफिक पुलिस इनको रोकती नहीं, वहां हर शाम सड़क पर जाम लग जाता है। आज भी अनेक बार हुआ।

* सजावट के साथ घरेलु इलैक्ट्रोनिक आईटम,कूलर,फ्रीज,वाशिंग मशीनें आदि सड़कों पर लगी है और लोग वहीं से खरीद रहे हैं। मोहल्ला सड़कों के बाजार दुकानों पर मुख्य बाजार से मोलभाव पर कुछ कम कीमत में ही वस्तुएं मिल रही है।

💐 पारंपरिक सजावट,रोशनी के लिए मिट्टी के दीपक व अनेक सामग्री उपलब्ध है। 

* अपने वाहनों को उचित स्थान पर खड़ा करके ही खरीदारी करने निकलें और ताला चैक करके निकलें तो भीड़ में अपना बटुआ पर्स भी ध्यान में रखें।

* बाजारों में सड़कों पर अनेक नये हलवाई जन्म गये। भट्टियां लगा चुके हैं जिनसे अग्नि का हर समय खतरा भी है। इन पर कोई कंट्रोल नहीं है। ये खाद्य सामग्री भी नहीं बेच सकते इसलिए अच्छा है दुकानों से ही खरीदें। पुलिस की व्यवस्था भीड़ में चलते फिरते हुए भी होनी चाहिए।

०0०












यह ब्लॉग खोजें