शुक्रवार, 17 अक्टूबर 2025

सूरतगढ़: एपेक्स हॉस्पिटल में आग: मॉकड्रिल

 


* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 17 अक्टूबर 2025.एपेक्स हॉस्पिटल में आग की मॉकड्रिल में तुरंत एक्शन से घायल बचाव और चिकित्सा आदि सभी सुरक्षित रूप से पूर्ण हुए।

दीपावली पर्व के अवसर पर राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रशासन और एपेक्स मल्टी स्पेशियलिस्ट हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में अग्निशमन मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। 

* अचानक आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। तत्परता दिखाते हुए फायर विभाग की दो गाड़ियाँ तुरंत मौके पर पहुँचीं और आग पर काबू पाया। 

इस दौरान आग से घायल व्यक्ति को स्ट्रेचर पर ऊपर की मंजिल से नीचे लाया गया और तीव्रता से एंबुलेंस में लिया गया। एंबुलेंस के माध्यम से हायर सेंटर भेजने की प्रक्रिया अपनाई गई। यह समस्त प्रदर्शन सफल रहा।







इसमें नगरपालिका का अग्निशमन दल से सुरेन्द्र प्रताप सिंह (कनिष्ठ अभियंता), संदीप कुमार वर्मा (कनिष्ठ अभियंता विद्युत), जीतराम झोरड़ (लीडिंग फायरमैन), राजेन्द्र कुमार चौहान, पंकज कुमार चौहान, पूजा खन्ना, महेन्द्र शर्मा, गुरप्रीत सिंह, पूर्णमल, राजेन्द्र सिंह गिल, रामप्रताप और मनजीत सिंह ने अग्नि शमन की सभी प्रक्रियाओं को अपनाया।

*एपेक्स मल्टी स्पेशियलिस्ट हॉस्पिटल की ओर से डॉ. अरविन्द बंसल (डायरेक्टर), डॉ. विजय बेनिवाल, डॉ. संजय बजाज, डॉ. सोबित छाबड़ा, धरेन्द्र वर्मा, रघुवीर, किशन, नवजिंदर, रिंकू, ओमप्रकाश, विनोद, आयुषी, सुप्रिया सहित अन्य स्टाफ सदस्य ने बचाव में सक्रिय रूप से शामिल रहे।

मॉक ड्रिल के दौरान सभी सुरक्षा उपकरणों, फायर अलार्म, हाइड्रेंट सिस्टम व हॉस्पिटल की आपात व्यवस्था की विधिवत जांच की गई। सभी उपकरण व चलन सही कार्यरत पाये गये।

ड्रिल का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि आगजनी जैसी आपात स्थिति में प्रशासन, हॉस्पिटल प्रबंधन और फायर विभाग के बीच बेहतर तालमेल बना रहे ताकि जनहानि से बचाव किया जा सके।

कार्यक्रम के सफल आयोजन पर अधिकारियों ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की मॉक ड्रिल से न केवल स्टाफ में सजगता आती है, बल्कि आपदा की स्थिति में त्वरित कार्रवाई की क्षमता भी विकसित होती है।०0०









०0

यह ब्लॉग खोजें