सूरतगढ़ :प्लेटफार्म पर महीनों से टायलेट सुविधा नहीं.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 26 फरवरी 2025.
उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर डीवीजन का अमृत योजना में नया रूप दिए जा रहे स्टेशन सूरतगढ़ पर अधिकारियों की अनदेखी लापरवाही से संयुक्त प्लेटफार्म नं 2-3 पर महीनों से टायलेट सुविधा नहीं है। प्लेटफार्म नं 2-3 पर ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों को टायलेट सुविधा की जरूरत होने पर परेशान होना पड़ता है। विशेषकर महिलाएं कहां कितनी दूर जाएं।
* प्लेटफार्म 2-3 पर जो पहले टायलेट था उसको तोड़कर नया रूप दिया जाने वाला निर्माण चींटी चाल से भी धीमी चाल से बनाया जा रहा है। अधिकारियों की अनदेखी से निरीक्षण नहीं होने से ठेकेदार पर कोई नियंत्रण नहीं है। रेलवे को पहले विकल्प रूप में अस्थायी निर्माण कर यहां सुविधा रखनी चाहिए थी।
* अभी भी अनुमान नहीं है कि यह निर्माण कब पूरा होगा? ०0०