सोमवार, 24 फ़रवरी 2025

सूरतगढ़ स्टेशन:ऐसे तो आग भड़क सकती है

 


* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 24 फरवरी 2025.

रेलवे स्टेशन का अमृत योजना में नया रूप देने में सुरक्षा का कोई ध्यान नहीं। ठेकेदार ने मशीन चलाने के लिए सोकेट में सीधे तार लगा रखे हैं। स्पार्क हो सकता है। आग लग सकती है। यह प्लेटफॉर्म नं 1 पर हो रहा है। ये साकेट तो मोबाईल आदि की बैटरी चार्ज करने के लिए यात्रियों की सुविधा के लिए है। ठेकेदार यहां से  बिजली उपयोग नहीं कर सकता।०0०







यह ब्लॉग खोजें