गुरुवार, 27 फ़रवरी 2025

अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष ने स्व.जोधाराम कालवा को श्रद्धांजलि दी.

 



* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 26 फरवरी 2025.

अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र कुमार नायक यहां नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा  के निवास पहुंचे और उनके पिता जोधाराम कालवा के निधन पर शोक व्यक्त किया। श्री नायक ने स्व.जोधाराम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने स्व.जोधाराम कालवा के जीवन की जानकारी ली। ओम प्रकाश कालवा के पुत्र कमल कालवा ने श्री नायक को बताया कि दादाजी के निधन पर पुरानी रीत को छोड़कर एक पहल की है कि मृत्यु भोज नहीं किया और इस पर लगने वाली राशि समाजोपयोगी कार्य में लगाई जाएगी। इसके अलावा ओढावणी आदि की रीत भी छोड़ी। 

श्री नायक ने कहा कि अपना कोई उम्र में कितना भी बड़ा हो,उसके निधन पर दुख तो होता ही है। उन्होंने पुरानी रीत छोड़ नयी समाजोपयोगी रीत शुरू करना समाज को नयी दिशा देना बताते हुए सराहना की। 





विदित रहे कि ओमप्रकाश कालवा के पिता जोधाराम जी का 14 फरवरी को निधन हो गया था। बारहवां 25 फरवरी को हो गया था लेकिन आज भी दिन भर दूरस्थ स्थानों से लोग श्रद्धांजलि देने पहुंचे। शाम तक यह कार्य चलता रहा। ओमप्रकाश कालवा परिवार शाम को रेल से हरिद्वार रवाना हुए जहां 27 फरवरी को विभिन्न संस्कार पूर्ण कर शाम को रवाना होकर 28 फरवरी सुबह सूरतगढ़ लौटेंगे।०0०





यह ब्लॉग खोजें