रविवार, 16 फ़रवरी 2025

* सूरतगढ़ में बिना मंजूरी गैस प्लांट निर्माण पर नयी अपडेट.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 16 फरवरी 2025.

सूरतगढ़ बचाओ समिति द्वारा बिना स्वीकृति आबादी क्षेत्र में बनाए जा रहे रिलायंस गैस प्लांट के विरोध में 17 फरवरी को 11 बजे उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन कर अधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा और आगे की रणनीति तय की जाएगी।

* नौ सदस्यों की समिति के संयोजक परसराम भाटिया ने लोगों को 16 फरवरी को उपखंड कार्यालय पर आने का सार्वजनिक बुलावा किया है।

 परसराम भाटिया ने आह्वान में लिखा है"हम सभी ने एकजुट होकर शहर को बचाने के लिए 11 फरवरी 2025 को रिलायंस गैंस प्लांट का घेराव किया था, तब प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि जब तक रिलायंस कम्पनी सभी दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवा देती तब तक काम बंद रहेगा, लेकिन प्रशासन के ढुलमुल रवैये की वजह से अभी तक रिलायंस गैस प्लांट का निर्माण काम जारी है।  15 फरवरी शनिवार को सेन मंदिर में संघर्ष समिति की हुई बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार  सभी साथी 17 फरवरी 2025 सोमवार को प्रातः 11 बजे उपखण्ड कार्यालय पर प्रदर्शन कर प्रशासन को ज्ञापन सौंप आगामी रणनीति तय करेंगे। सभी सामाजिक,धार्मिक,राजनीतिक व व्यापारिक संस्थाओं से जुड़े साथी 17 फरवरी 2025 को प्रातः 11 बजे उपखण्ड कार्यालय जरूर पहुंचे।"

*****








यह ब्लॉग खोजें