रविवार, 16 फ़रवरी 2025

गैस प्लांट का विरोध:माटी से उपजे नेता राकेश बिश्नोई की चेतावनी.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 16 फरवरी 2025.

माटी से उपजे जुझारू नेता राकेश बिश्नोई ने चेतावनी दी है कि हमें कोई कागज वागज नहीं देखने,सूरतगढ़ के बीच में किसी भी सूरत में गैस प्लांट को नहीं बनने देंगे जिससे शहर की आबादी को खतरा हो। सूरतगढ़ बचाओ संघर्ष समिति की संघर्ष तैयारी की बैठक 15 फरवरी को हुई जिसमें राकेश बिश्नोई ने अपना रोष भरी घोषणा की। बिश्नोई जब आक्रोश प्रगट करते हैं तो अपनी भी परवाह नहीं करते। सिंगरासर एटा माईनर की मांग को लेकर पुलिस घेरे की परवाह न करते हुए कानौर हैड पर चढकर गिरफ्तारी देने वाले माटी से पैदा हुए नेता के रूप में ख्याति प्राप्त करने वाले राकेश बिश्नोई ने जन हित के लिए मुकदमों की परवाह नहीं की। ताजा मामला किसानों को फसल मुआवजा बीमें की बैठक का है जिसमें ये भिड़ने को तैयार हुए तब बीमा कं अधिकारियों ने बीमा क्लेम देना स्वीकार किया। बैठक में अन्य नेता भी थे लेकिन उस दिन भी चुनौती राकेश ने ही दी थी जिसका विडिओ बहुत पापुलर हुआ। 

👍 विदित रहे कि नगरपालिका की स्वीकृति के बिना आबादी भूमि वार्ड नं 38 में रिलायंस का यह गैस प्लांट अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा है। 

* सूरतगढ़ के एसडीएम जो नगरपालिका के प्रशासक भी हैं और  ईओ पूजा शर्मा की जिम्मेदारी निर्माण रुकवाने की है लेकिन अभी तक कोई सख्त कार्यवाही नहीं हुई। बार बार मांग हो रही है कि इस अवैध निर्माण हो रहे प्लांट को तार रस्सी से घेरे बंद कर सीज कर सील मोहर किया जाए। किसी भी कर्मी को भीतर न घुसने दिया जाए। बिजली पानी के कनेक्शन काटे जाएं। लोगों का कहना है कि कंपनी लगाना चाहती है तो आबादी से दूर लगाए।

* प्लांट को बंद कराने में प्रशासन कार्यवाही नहीं कर रहा और बढ रहे विरोध में शहर में कोई घटना घट गई शांति भंग हुई तो प्रथम रूप में ईओ पूजा शर्मा, प्रशासक संदीप काकड़ सीधे रूप में जिम्मेदार होंगे और पहली कार्यवाही इनके विरुद्ध ही होगी। इसके बाद कहीं जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक पर जवाब तलबी होगी कि ये क्या कर रहे थे?०0०

****









यह ब्लॉग खोजें