सूरतगढ़:अंधड़ से टूटा कीकर.रेलवे द्वितीय द्वार.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 19 फरवरी 2025.
सूरतगढ़ इलाके में अपरान्ह 3-50 बजे के करीब तेज अंधड़ आया। रेलवे स्टेशन के द्वितीय द्वार पर कीकर का पेड़ धराशायी हो गया जो
पहले अंधड़ों तूफानों से बचता रहा था। यह पेड़ द्वार की आधी सड़क तक गिरा है। यात्रियों को नुकसान पहुंच सकता है। इधर पूरी रोशनी भी नहीं रहती।०0०