रविवार, 6 जुलाई 2025

अंडरपास में पानी.सड़क धंसी.खतरा बना.

 



 * करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 6 जुलाई 2025.

बरसात का पानी अंडरपास में भरने के बाद चौधरी चरण सिंह चौक के पास अंडरपास से सटी सड़क करीब 100 फुट लंबाई में धंस गई। * इससे वहां चौक पर खोमचा रेहड़ी वाले और बसों के पास से आवागमन करने वालों के लिए खतरा बन गया है।



* अंडरपास चौधरी चरण सिंह चौक से राठी स्कूल की तरफ बना हुआ है। अंडरपास में पहले पानी टपकने और धार के रूप में टपकने से लगातार खतरा बना हुआ है। अब बरसात का पानी भरने के बाद सड़क धंसने से खतरा बढ गया है। अंडरपास का निर्माण अच्छा नहीं हुआ और पूर्ण बनने से पहले ही तत्कालीन विधायक राजेंद्र सिंह भादु ने लोकार्पण में जल्दबाजी की। उस समय लोकार्पण और अंडरपास पर सवाल उठे थे।

* अतिरिक्त जिलाकलेक्टर/ उपखंड अधिकारी को निरीक्षण और अंडरपास के लिए इंजीनियरिंग जांच करवानी चाहिए और सुरक्षित और असुरक्षित घोषित करना चाहिए।०0०





यह ब्लॉग खोजें