* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 8 जुलाई 2025.
ग्राम पंचायत रायांवाली के गांव रायांवाली में निर्माण कार्यों में लाखों रूपयों के घोटालों व निर्माण की असलियत जांच के लिए सात जुलाई को नयी समिति का गठन किया गया है। दीपचंद शर्मा अतिरिक्त विकास अधिकारी श्रीगंगानगर और पंचायत समिति सूरतगढ़ के सहायक अभियंता हरिकृष्ण सिहाग व सहायक लेखाधिकारी अनिल जाखड़़ नयी समिति में हैं।
आरोप है कि विभिन्न निर्माण कार्यों में लाखों रूपये का घोटाला हुआ है। सरपंच अब प्रशासक और ग्राम विकास अधिकारी ने अनेक घोटाले किए हैं। एक सड़क का तो बिना निर्माण के ही निर्माण का बोर्ड लगा दिया जिसमें 8 लाख का बजट था। इंटरलोकिंग टाईल्स की सड़क दिखाई गई। जब लोगों के सामने घोटाला पकड़ में आया तब बचाव के लिए वहां सड़क बनाने की कार्यवाही शुरू की गई जो लोगों ने भ्रष्टाचार बचाव में लीपापोती माना और नयी शिकायत कर दी,जिसके कारण निर्माण पर रोक लग गई। इसके अलावा भी शिकायत है। पंचायत राज मंत्री को की गई शिकायत पर जांच शुरू हुई है।
* सड़क घोटाले पर एक विडिओ भी वायरल हुआ जो रायांवाली निवासी पत्रकार ने बनाया था। सड़क बनाई नहीं लेकिन वहां सड़क का शिलापट्ट लगा दिया। शिला पर कमलेश कंवर का नाम आदि सब लिखा हुआ है।
* ग्राम पंचायत की सरपंच कमलेश कंवर का बेटा विकास शेखावत ही कामकाज देखता है। विकास शेखावत सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा देहात मंडल राजियासर का अध्यक्ष है।
०0०
००००