शुक्रवार, 15 मार्च 2019

साध्वी पूर्णप्रज्ञा के सानिध्य में संक्रांति पर्व मनाया गया:सूरतगढ़ में मनाया

* प्रस्तुति- करणीदानसिंह राजपूत *

श्री विजय वल्लभ समुदाय के वर्तमान गच्छाधिपती आचार्य भगवंत श्री मद नित्यानंद सुरीश्वर जी महाराज की आज्ञानुवतिनी  शिष्या साध्वी श्री पूर्ण प्रज्ञा श्री जी ठाना 4 के सानिध्य में सूरतगढ़ में माहेश्वरी धर्मशाला में संक्रांति महोत्सव संपन्न हुआ।

साध्वी श्री जी ने मंगलाचरण से प्रोग्राम शुरू किया एवं गुरुदेव श्री विजय वल्लभ सूरी महाराज  की मूर्ति के आगे दीप प्रज्वलित किया गया।

साध्वी श्री जी ने प्रवचन दिया कि संक्रांति का महत्व तभी है जब हम अपने जीवन में क्रांति लेकर आते हैं अन्यथा संक्रांति मनाना व्यर्थ है 

सूरतगढ़ श्री आत्म वल्लभ तरुणी महिला मंडल, कन्या मंडल, बाल मंडल, गंगानगर महिला मंडल, तथा एसएस जैन स्कूल के बच्चों ने गुरु भक्ति में गीत तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

प्रस्तावित नवनिर्मित आत्म वल्लभ जैन भवन के सहयोग कर्ता परिवारों को सम्मानित किया गया।

सक्रांति महोत्सव गंगानगर ऐलनाबाद पीलीबंगा तलवाड़ा सिरसा किशन पुरा रामपुरा तथा लूणकरणसर से भी गुरु भक्त पधारे। 

ँश्री संघ अध्यक्ष ने आए हुए मेहमानों का आभार प्रकट किया तथा श्री संघ के तथा बाहर से पधारे हुए मेहमानों ने  धर्मिक वात्सल्य का लाभ भी लिया।















यह ब्लॉग खोजें