राजस्थान दिवस पर राजस्थानी भाषा से ओतप्रोत कार्यक्रम आयोजित
श्रीगंगानगर, 30 मार्च 2019.
जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद मदन नकाते ने जिले के समस्त नागरिको को राजस्थान दिवस के उपलक्ष में शुभकामनाएं दी। उन्होने आमजन से आव्हान किया कि आगामी 6 मई को मतदान दिवस के दिन समस्त मतदाता घरों से निकलकर मतदान करने पहुंचें। लोकतंत्रा के इस महापर्व में मतदान कर भागीदार बने। उन्होन कहा कि लोकतंत्रा की मजबूती शत प्रतिशत मतदान से है। उन्होने राजस्थान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रस्तुतियां देने वाले विद्यार्थियों, शिक्षण संस्थाओं तथा परिजनों को बधाई दी।
पुलिस अधीक्षक श्री हेमन्त शर्मा ने लोकसभा आम चुनाव में बढचढ कर भाग लेने का अनुरोध किया। उन्होने कहा कि एक-एक वोट लोकतांत्रिक प्रणाली में महत्वपूर्ण होता है। राजस्थान दिवस के उपलक्ष में शनिवार को इंदिरा वाटिका में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद मदन नकाते, पुलिस अधीक्षक श्री हेमन्त शर्मा, न्यायिक अधिकारी श्री सुनील रिणवा, न्यायिक अधिकारी श्रीमती सुषमा पारीक ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न शिक्षण संस्थाओं द्वारा आकर्षक रंगोली बनाई गई। रंगोली में राजस्थान की संस्कृति की झलक के साथ-साथ मतदान करने का संदेश दिखाई दिया।
कार्यक्रम में ड्रीम्स एण्ड होप्स, किडस कैम्पस कांवेंट, आरती मोन्टेसरी, आत्म बल्लभ जैन स्क्ूल, जगदम्बा मूक बधिर विद्यालय, एनीमा डांस एकेडमी, सिल्वर स्टेप्स ग्रुप, सत्य लक्ष्य यूरो वर्ल्ड, नोजगे पब्लिक स्कूल, दधिमती बीएड कॉलेज, गिरधारी लाल उच्च माध्यमिक विद्यालय, गुड शैफर्ड पब्लिक स्कूल, जुबिन नर्सिंंग कॉलेज के विद्यार्थियों ने राजस्थानी संस्कृति से ओतप्रोत मनमोहक प्रस्तुतियां दी, वही पर लियाकत अली एण्ड पार्टी ने गीत के माध्यम से मतदान करने का संदेश दिया। संगीत शिक्षक श्री जगननाथ ने राजस्थानी गीत प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में मैराथन दौड के विजेताओं को प्रमाण पत्रा देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एडीएम शहर श्री राजवीर सिंह, सहायक निदेशक श्री विजय कुमार, नगर परिषद के पेरोकार श्री प्रेम चुघ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, शहर के गणमान्य नागरिकों सहित शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
-----------