घनश्याम शर्मा जी की बधाईयों से धन्य हुए.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 18 जनवरी 2025.
भयानक शीत भरी हवा में शाम को घनश्याम जी शर्मा अपनी धर्मपत्नी सहित बधाई शुभकामनाएं देने और मिलने हमारे निवास विजयश्री करणी भवन पधारे।
आज दो खुशियों पर घनश्याम जी ने बधाइयां दी। मुझे राजस्थान सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क सचिवालय से लाइफटाइम के लिए स्वतंत्र पत्रकार अधिस्वीकृति (मान्यत) प्रदान करना और छोटे पुत्र रविप्रताप सिंह का जन्मदिन होना। मुझे और पत्नी विनीता को बधाइयां देते रहे। जब भी दोनों आते हैं तब घंटे दो घंटे बातचीत होना साधारण सी बात होती है। अनेक विवरण आधार होते हैं।
घनश्याम जी आपातकाल में पंजाब की जेल में बंद रहे थे। भारत विकास परिषद के विभिन्न पदों पर रहे हैं। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पुराने सेवक। सूरतगढ़ में बीकानेर रोड पर चिकित्सालय मोहल्ले में निवास है। भवन में पुत्र सर्वेश शर्मा ओप्टम( नेत्र सहायक) द्वारा संचालित 'विजन प्लस'आंखों का अस्पताल है और ऊपर घनश्याम जी का निवास।
💐 घनश्याम जी जब भी हमारे घर आए तो प्रसन्न और मिठाई साथ में लाए। ऐसे आनंद के क्षण और मित्र मिलन होता रहे।०0०