रायांवाली में मौका मजिस्ट्रेट नियुक्त:पुलिस मौजूदगी में होगा निर्माण.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 21 जनवरी 2025.
सूरतगढ़ तहसील के रायांवाली गांव में मघाराम जाट के भूखंड का निर्माण में कोई शांति भंग नहीं कर सके की व्यवस्था के लिए उपखंड अधिकारी संदीप कुमार ने तहसीलदार को मौका मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। मौका मजिस्ट्रेट के साथ राजियासर थाना पुलिस का जाब्ता भी रहेगा। उपखंड अधिकारी की ओर से पुलिस उप अधीक्षक सूरतगढ़ और पुलिस थाना राजियासर को भी सूचित कर दिया गया है। यह आदेश 20 जनवरी 2025 को दिया गया है। मघाराम से शंकरदास पुत्र मोहनदास का विवाद चल रहा है। मघा राम अपने पट्टे शुदा भूखंड पर निर्माण करना चाहता है। काफी समय से विवाद चल रहा है और मघाराम हर जगह केस जीतता रहा है। मघा राम के भूखंड निर्माण पर शांति रहे के लिए सरपंच कमलेश कंवर की ओर से विकास अधिकारी सूरतगढ़ को 14-10-2024 को पत्र लिखा गया। इसके बाद विकास अधिकारी पंचायत समिति की ओर से उपखंड अधिकारी को पत्र लिखा गया।
* अब मौका मजिस्ट्रेट और पुलिस की मौजूदगी में होगा भूखंड पर निर्माण।
०0०