बुधवार, 22 जनवरी 2025

सूरतगढ़:गंदा पानी पिला रहे अधिकारी.ADM,SDM एक्शन लें.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 22 जनवरी 2025. शहर की सूर्योदय नगरी की लगभग आधी आबादी हजारों लोगों को गंदा पानी पिला रहे हैं अधिकारी। शहर के निरीक्षण की जिम्मेदारी है वे सभी अधिकारी कभी निरीक्षण को नहीं निकलते। 

* शिवबाड़ी के पास उच्च जलाशय से पानी वितरण करने वाला वाल्व कक्ष और गंदा नाला एकमेक हैं। यह दुर्दशा कई महीनों से है। अतिरिक्त जिला कलेक्टर और उपखंड अधिकारी निरीक्षण करें और मौके पर पीएचईडी और नगरपालिका अधिशासी अधिकारी को बुलाए। आखिर इस दुर्दशा की जिम्मेदारी किसी की तो है। पूरा नाला टूटा हुआ फैला हुआ है और पानी रिसकर वाल्वकक्ष में भरता है। वाल्वकक्ष में गंदगी गंदा पानी भरा है जो पाईप लाईनों में पहुंचता है। 





* इस स्थान से 50 फीट की दूरी पर पाईपलाईन में धुंआधार रिसाव सड़क को तोड़ रहा है। 

** सहाबुद्दीन गौरी मौके पर पास की टाईल वाली सड़क भी दिखाते हैं जहां पांच सात जगह से पाईप लाईन में से पानी का रिसाव होता दिखाई देता है। 

👌 आखिर कौन देखेगा? कौन सुनेगा? या यह गंदा पानी ही पीते रहना होगा। 

👍 इसका विडिओ मेरे फेसबुक एकाउंट

Karni ramsingh rajput पर देख सकते हैं कि कितना बुरा हाल है।०0०








यह ब्लॉग खोजें