सूरतगढ़ गैस प्लांट हर लेगा चुप रहे नेताओं की जिंदगी.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ में बिना मंजूरी के बनाये जा रहे रिलायंस गैस प्लांट की हलचल कुछ नेताओं कार्यकर्ताओं को पीवणे सांप की तरह चुपचाप सुला देगी कि वे चाहकर भी राजनीति में जिंदा नहीं हो सकेंगे जो इस ज्वालामुखी मुद्दे पर उठती आवाज के बावजूद सब जानकर पढकर देखकर चुप हैं। कोई भी हो किसी भी पार्टी का हो किसी संगठन का हो। जनता के बीच जो नहीं रहे वे खत्म हो गये। सूरतगढ़ में सबूत हैं। कोई खोजकर भी उनको ढूंढ नहीं सकता। कोई चाहे और अंदर घुस घुसकर देखे तो घरों में हो सकता है एक आध मरणासन्न हालत में अधमरी हालत में लाचारी हालत में पड़ा मिल जाए।
सूरतगढ़ के कई नेता और कई जनप्रतिनिधि राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 और लोकसभा चुनाव 2024 में कालकल्वित हो गए। उनकी चर्चा भी अब कोई करने को तैयार नहीं होता। नाम आते ही कह दिया टोक दिया जाता है कि उनकी फाईल ही दफ्तर दाखिल हो गई। रिकार्ड रूम वालों ने ही जला दी। तब उनको ढूंढने की कोशिश क्यों कर रहे हो?
* आबादी में अवैध बिना मंजूरी के बनाया जा रहा रिलायंस गैस प्लांट किसी एक राजनीतिक दल का मुद्दा नहीं है। यह सत्ता और सत्ता विहीन का मुद्दा भी नहीं है। बल्कि यह जनता के ऊपर आने वाले खतरे का मुद्दा है और जो इसमें जनता से दूर होगा तो निश्चय ही राजनीतिक रूप में मर जाएगा।
16 जनवरी 2025.
करणीदानसिंह राजपूत,
पत्रकार,
सूरतगढ़ ( राजस्थान )
94143 81356
*****