रविवार, 12 जनवरी 2025

सूरतगढ़:एरीज दौड़ प्रतियोगिता:विशेष रपट. विवेकानंद जयंती.

 






* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 12 जनवरी 2025.

एरीज प्रोडक्शन के द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में ''मोबाइल से कहीं दूर चलें और नशा एक अभिशाप" की थीम पर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस 80 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में 4 से 11 वर्ष की आयु वर्ग के छात्रों ने भाग लिया।  प्रतियोगिता तीन चरणों में सम्पन करवाई गई जो क्वार्टर फाइनल सेमी फाइनल और फाइनल में हुई। 

इसमें प्रथम गौतम शर्मा, द्वितीय भवनेश एवं तृतीय वंश रहे। सभी विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों ट्रॉफी, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों को भी उत्साह वर्धन के लिए प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।

दौड़ प्रतियोगिता का उद्घाटन विधायक डूंगर राम गेदर,भाजपा नेता संदीप कासनिया,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सूरतगढ़ के अध्यक्ष परसराम भाटिया,सदर थानाधिकारी कृष्ण कुमार,एसीबीईईओ नरेश कुमार रिणवां, समाजसेवी सीताराम प्रजापत,डॉ.इंद्र चुघ ,डॉ. एस.के सिहाग,त्रिमूर्ति मार्किट के अध्यक्ष प्रमोद ज्याणी, एरीज प्रोडक्शन के आनंद  बागोतिया व अमित पारीक ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस मौके पर सभी ने स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।


* विधायक डूंगर राम गेदर ने अपने संबोधन में  किताबों को मित्र बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा जिस तरह भोजन करने से शरीर को ऊर्जा मिलती है ठीक उसी तरह से किताबें पढ़ने से दिमाग को ऊर्जा मिलती है। 



* सदर थानाधिकारी सीआई कृष्ण कुमार ने नशे से दूर रहने और अच्छे भोजन की सलाह दी ताकि वृद्धावस्था तक शरीर स्वस्थ बना रहे।

* प्रशिक्षकों सलीम और भवानी ने भी विचार रखे।





* सभी प्रशिक्षकों को भी स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

* सहयोगी संस्थाओं और समाजसेवी  संस्थाओं के प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया गया।

* सर्दी और सुबह तक चली बूंदाबादी के कारण कुछ अतिथि नहीं आए। गणमान्य भी कम आए।   इन सभी विकट परिस्थितियों में भीशहर में पहली बार आयोजित यह कार्यक्रम शानदार रहा। दो पत्रकारों आनंद बागोतिया और अमित पारीक ने यह कार्यक्रम आयोजित कर पहल की। लोगों की सलाह विचार प्रगट हुए कि गर्मी में भी ऐसा आयोजन करवाया जाए।

इस प्रतियोगिता का सम्पन करवाने में शहीद भगत सिंह अकादमी के कोच सलीम व कोच भवानी और अखिल भारतीय डिफेन्स अकादमी के कोच मोहित सैन का विशेष सहयोग रहा।

* कार्यक्रम में शहर की विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी, शिक्षण संस्थाओं के संचालक,  शिक्षक व गणमान्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का मंच संयोजन साहित्यप्रेमी कवि गोष्ठियों के आयोजन कराने में अग्रणी यशपाल शर्मा ने किया।

* कार्यक्रम के कुछ विडिओ मेरे फेसबुक एकाउंट

Karni ramsingh rajput पर लगाए जा चुके हैं। वहां देख कर अपनी टिप्पणी भी कर सकते हैं। समाचार अच्छा लगे तो शेयर करें।

०0०

* करणीदानसिंह राजपूत,

पत्रकारिता 61 वां वर्ष,

( राजस्थान सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क सचिवालय से अधिस्वीकृत)

सूरतगढ़ ( राजस्थान )

94143 81356

*****









यह ब्लॉग खोजें