रेलवे स्टेशन में प्रवेश करना और बाहर निकलना मुश्किल.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 12 जनवरी 2026.
बहुत दूर दूर तक जाने और आने की ट्रेनों से जुड़े अमृत योजना के तहत शानदार और सुविधाओं से भरपूर सूरतगढ़ स्टेशन में प्रवेश करना और बाहर निकलना बहुत मुश्किल है। प्रवेश और निकास द्वारों के आगे टैंपो और होटल वालों के सड़क पर द्वारों के आगे अतिक्रमण हैं। रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार से सुभाष चौक तक यह बुरी हालत है। रेलवे का मुख्य द्वार पर रोक हो रही है और रेलवे के अधिकारी कोई कार्वाई नहीं कर रहे और मंडल प्रबंधक और मंडल के मुख्य वाणिज्य अधिकारी को सूचित नहीं कर रहे।०0०