बुधवार, 7 जनवरी 2026

सूरतगढ़ नगरपालिका प्रशासन को सुध नहीं.

 




* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 7 जनवरी 2026.

नगरपालिका प्रशासन को सुध नहीं है कि राजीव गांधी की प्रतिमा के पास में स्विच बोर्ड बोक्स खुला  छोड़ दिया जिसमें स्विच और वायर दिखाई देते हुए  श्रेष्ठता खत्म कर रहे हैं। यह कार्यालय में स्थित राजीव गांधी सभागार का हाल है। 

सभागार में शहरी अभियान 16 दिसंबर से 24 दिसंबर 2025 तक चला। उसका बैनर 7 जनवरी 2026 तक नहीं हटाया। गणतंत्र दिवस समारोह 2026 की तैयारी बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीनानाथ बब्बल उपखंड अधिकारी एसडीएम नगरपालिका प्रशासक भरत विजय प्रकाश मीणा के पीछे यह बैनर हर फोटो विडिओ को प्रभावित कर रहा था। सवाल है कि कार्यालय के अंदर परिसर को भी साफ सुथरा नहीं रखेंगे।०0०










यह ब्लॉग खोजें