गुरुवार, 8 जनवरी 2026

सूरतगढ़ में कौनसी है पीड़ित रक्षक संस्थाएं

 



* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ सन् 2026 ईसवी के आगमन तक खूब फलाफूला है लेकिन गरीब अल्प आय मजदूर ध्याड़ियों और रोग पीड़ितों शिक्षा आदि के लिए कुछ संस्थाएं कार्यरत्त है। सेवाभावनाओं से बनी संस्थाओं में सेवाभावी लोग जुड़े हैं। अनेक प्रकार से सोचें तो इन संस्थाओं से सूरतगढ़ जीवित है। ये हैं कुछ संस्थाएं।

* महावीर इंटरनेशनल.

महावीर इंटरनेशनल संस्था रक्तदान शिविर लगाने में और बवासीर उपचार शिविर लगाने में अभी सबसे आगे है। नवजात के लिए चिकित्सालय में ड्रेस भी प्रदान करने में आगे है। जरूरतमंद विद्यार्थियों को भी सहायता में आगे है।

बीकानेर संभाग में यह संस्था नाम रखती है। समाज सेवा में कोई मुकाबला नहीं है।

* मारवाड़ी युवा मंच 

मारवाड़ी युवा मंच की यहां दो संस्थाएं हैं और दोनों ही कुछ वर्षों में यानि अपनी शुरुआती शैशव अवस्था में लोकप्रिय हो गई हैं। अनेक सेवाओं में कृत्रिम अंग प्रदान करना बड़ा सेवा कार्य है।

* गुरू भरोसा सेवा संस्था 

अपने परिवारों से बिछुड़ कर यहां पहुंचे स्त्री पुरूष, मानसिक पीड़ित, बीमार आदि की सेवा में यह संस्था कुछ वर्षों से कार्यरत्त है। अनेक लोगों को परिजनों से मिलाया है और घरों को भेजा है।

* रोटरी इंटरनेशनल

यहां विभिन्न सेवा कार्य करने में यह संस्था है। पोलियो मुक्त कराने में आगे रही। कोरोना काल में भी अनेक सेवाएं दी।०0०

8 जनवरी 2026.

* करणीदानसिंह राजपूत,

स्वतंत्र पत्रकार ( राजस्थान सरकार से अधिस्वीकृत)

सूरतगढ़.94143 81356

******












यह ब्लॉग खोजें