गणतंत्र दिवस समारोह में वीआईपी कौन होंगे,बड़े बदलाव तय हुए.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 7 जनवरी 2026.
गणतंत्र दिवस समारोह में इस बार कुछ खास होगा । पूर्व के कार्यकर्मों में बड़े बदलाव होंगे जो सभी के लिए आकर्षक होंगे।
अतिथियों की सीट पर नाम चिट लगी होगी जिससे अव्यवस्था नहीं होगी। अक्सर जनप्रतिनिधियों के साथ आने वाले मंच की सीटों पर बैठ जाते हैं। जनप्रतिनिधियों में विधायक, पूर्व विधायक,सांसद पूर्व सांसद होंगे।
* सांस्कृतिक एवं अन्य प्रस्तुतियां अब मंच पर नहीं होगी। ये मंच के आगे सामने मैदान पर होगी जो मंचासीन अतिथि और आमंत्रित जन अच्छे तरीके से देख पाएंगे। सड़क सुरक्षा और नशे के विरूद्ध खास संदेश देते कार्यक्रम प्रस्तुत होंगे। प्रेस के लिए भी विशेष प्रबंध होगा।०0००0०