शिवनंदीशाला गौवंश को सर्दी से बचाने की चिंता.अनिल धानुका अध्यक्ष.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 6 जनवरी 2026.
नगरपालिका की श्रीशिव नंदी गौशाला के गौ वंश को भयंकर शीत से बचाने के उपायों के लिए आज दोपहर में प्रबंध समिति के अध्यक्ष अनिल धानुका गौ वंश में घूम रहे थे। मुझे मालुम हुआ तो मैं भी पहुंचा। अनिल धानुका शैडों के बीच खुले में गौववंश के बीच बचाव की सोच में घूम रहे थे। उन्होंने बताया कि अचानक ही आया हूं। पिछले कुछ दिनों से सर्दी भयानक हो रही है। आज कुछ धूप निकली है तो गौ वंश भी धूप का सेवन कर रहे हैं।
धानुका ने बताया कि करीब 1200 गौ वंश यहां शिवनंदी गौशाला में है। धानुका ने बताया कि गौववंश को शीत से बचाने का समुचित प्रबंध है जो और अधिक सुरक्षित किया जाएगा।०0०