विधायक डुंगरराम आदि ने शिवनंदीशाला में 3 शैड व ठाण का लोकार्पण किया.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 5 जनवरी 2026.
श्री शिव नंदी गोशाला में तीन विशाल शैड व ठाण का लोकार्पण विधिवत पूजा अर्चना के साथ विधायक डूंगरराम गेदर,नंदीशाला के अध्यक्ष अनिल धानुका,पूर्व विधायक अशोक नागपाल, संरक्षक पूर्व पालिकाध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा, दानदाता लालचंद सोनी ने किया।
इस अवसर पर विधायक डुंगरराम गेदर ने कार्यालय व चौकीदार आवास निर्माण के लिए विधायक निधि कोष से 8 लाख रुपए देने की घोषणा की।

अध्यक्ष अनिल धानुका ने आगन्तुकों का स्वागत करते हुए बताया कि भामाशाह लालचंद सोनी व नगरपालिका की ओर से एक-एक शैड, ठाण व जनसहयोग से एक अन्य शैड का निर्माण करवाया गया है। इसके अलावा एक और ट्रेक्टर भी खरीदा गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान समिति के कार्यकाल में तीन माह का समय शेष रहा है। आगामी चुनाव हेतु जल्द ही नगरपालिका को सूचित कर प्रक्रिया शुरू करवाई जाएगी। धानुका ने अधिकाधिक लोगों को आजीवन सदस्य बनने का आग्रह किया। विधायक गेदर ने नंदीशाला की व्यवस्थाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि कार्यकारिणी सदस्यों ने दिन-रात मेहनत कर नंदीशाला के आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ किया है। उन्होंने कहा कि नंदीशाला के विकास में धन की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। पूर्व विधायक नागपाल ने कहा कि गोवंश की सेवा बहुत ही पुण्य का कार्य है। इसलिए सभी को आगे आकर नंदीशाला का तन-मन-धन से सहयोग करना चाहिए। संरक्षक ओमप्रकाश कालवा ने कहा कि नंदीशाला में शैड व चारागाह की माकूल व्यवस्था हो गई है। अब प्रशासन को शहर में विचरण कर रहे बेसहारा गोवंश को पकड़ कर नंदीशाला भिजवाने का अभियान चलाना चाहिए। इस दौरान बड़े शेड का निर्माण करवाने पर दानदाता लालचंद सोनी व विधायक डूंगरराम गेदर का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में विधायक डूंगरराम गेदर, पूर्व पालिकाध्यक्ष मास्टर ओमप्रकाश कालवा, पवन मूंदड़ा, लक्ष्मीनारायण मूंदड़ा, हनुमान गुप्ता, आनंददेव गुप्ता ने दलिया की सवामणी के लिए आर्थिक सहयोग दिया। मंच संचालन संजय बैद ने किया। सचिव कृष्ण छींपा व पूर्व कोषाध्यक्ष मनोज सोमानी ने सभी का आभार व्यक्त किया। पूजा-अर्चना पुजारी पं. गोविंद शर्मा ने करवाई।
समारोह में नंदीशाला के पूर्व अध्यक्ष राजाराम गोदारा एवं मनोहरलाल कवातड़ा,पूर्व पालिकाध्यक्ष जगदीश मेघवाल, व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष ललित सिडाना व दर्शन भगत परनामी, भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव बलाना, महामंत्री अजय सिंह सिसोदिया, कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य लक्ष्मी नारायण मूंदड़ा, श्री श्याम सेवा समिति के अध्यक्ष संजय गुप्ता, गौभक्त त्रिलोकचंद अग्रवाल, श्री माहेश्वरी समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष भंवरलाल चांडक, श्री सूर्या गोशाला के सचिव आसकरण सोनी आदि पूजा-अर्चना में शामिल हुए। इस दौरान उपाध्यक्ष पवन मूंदड़ा, सहसचिव भीम जोशी, मदनलाल, शंकरलाल भादू, श्रीभगवान सेवटा, सुनील सैन, सुभाष चंद सोनी, सज्जन कुमार सोनी, पवन कुमार सोनी, सुरेश कुमार, जगदीश, अनिल यादव, संजय, प्रदीप कुमार गेदर, राकेश भादू, राजेंद्र, नरसी आदि भी उपस्थित रहे।०0०