नगरकीर्तन का वाल्मिकी चौक पर स्वागत.
सूरतगढ़।
वाल्मीकि समाज के वरिष्ठ नेता व निवर्तमान पार्षद श्री ओम प्रकाश अटवाल व डॉ आंबेडकर नवयुवक संघ के अध्यक्ष मनिंद्र सारसर के नेतृत्व में समस्त वाल्मीकि समाज द्वारा गुरु गोविंद सिंह जयंती के उपलक्ष में 4 जनवरी 2026 को नगर कीर्तन का वाल्मीकि चौक पर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया।
भव्य स्वागत को देखकर सिख समाज बहुत ही प्रसन्न हुआ और माइक में बोलकर श्री ओम प्रकाश अठवाल व वाल्मीकि समाज व अंबेडकर नवयुवक संघ को धन्यवाद प्रेषित कर वाल्मीकि समाज के प्रति अपने भाव अभिव्यक्त किए । इस कार्यक्रम में वाल्मीकि समाज के जितने भी लोग उपस्थित थे उन सभी को नगर कीर्तन का स्वागत करते हुए अपने आप में प्रसन्नता और गर्व की अनुभूति हो रही थी। सभी अपने आप को धन्य महसूस कर रहे थे।
इस अवसर पर वाल्मीकि समाज के मनिंदर सारसर (अध्यक्ष डॉ अंबेडकर नवयुवक संघ) रमेश बंसल अध्यक्ष नवल मंदिर सूरतगढ़ प्रेम चांगरा, दीपक चांगरा, अजय घुसर, पृथ्वी सरसर जगदीश, मंगतू घुसर, भंवर घुसर, धर्मेश सारसर, दिनेश व बड़ी संख्या में समाज के लोग व महिलाए उपस्थित थे।०0०