शुक्रवार, 2 जनवरी 2026

पट्टा फाईलें कुछ गड़बड़,कुछ अधूरी* कलेक्टर को फर्जी पट्टों की नहीं दी जानकारी.

 


* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 2 जनवरी 2026.

नगरपालिका क्षेत्र में वार्ड नं 3 और 26 में पट्टे दिए जाने की मांग के संबंध में नगरपालिका कार्यालय के आगे धरणा देकर दबाव बनाया गया है, वहीं पुख्ता सूचना है कि आवेदन फाईलों में गड़बड़ है और कुछ नियमों के अनुसार अधूरी है जिन्में दस्तावेज नहीं लगाने से अपूर्ण है। अपूर्ण और गड़बड़ आवेदकों को जिलाकलेक्टर भी पट्टे नहीं दिला सकती।

* संघर्ष समिति द्वारा जिलाकलेक्टर को मांग पत्र दिए जाने पर एक तथ्यात्मक रिपोर्ट ईओ नगरपालिका से मांगी गई।

 जिलाकलेक्टर को यह रिपोर्ट 30 दिसंबर 2025 को भेजी गई। जिलाकलेक्टर ने ईओ की तथ्यात्मक रिपोर्ट पर एक जांच कमेटी 31 दिसंबर को गठित की है। यह कमेटी 7 दिन में तथ्यात्मक रिपोर्ट अपनी टिप्पणी के साथ जिलाकलेक्टर को प्रस्तुत करेगी। इसके बाद ही पट्टे दिए जाने की प्रक्रिया आगे बढने की संभावना है। जिलाकलेक्टर डा. मंजू ने 31 दिसंबर 2025 को नगरपरिषद. श्रीगंगानगर के अधिकारियों की एक कमेटी गठित की है। कमेटी के अध्यक्ष नगरपरिषद आयुक्त रविन्द्र यादव,सदस्य गण राकेश कुमार सचिव,अमित जाखड़ एटीपी एवं पूजा सेवटा एएलआर हैं।

* वार्ड नं 3 और 26 में पट्टे आवेदन 100 से अधिक है। पूर्व में करीब 18 आवेदकों के द्वारा राशि जमा कराई हुई है जिनमें 10 के कागजात पूर्ण है। आवेदकों में कुछ फाईलें सरकारी कर्मचारियों की भी हैं,जो सरकारी भूमि पर अतिक्रमण नहीं कर सकते इसलिए इनको पट्टा नहीं दिया जा सकता। जानकारी है कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को पट्टा दिए जाने की छूट है। सरकारी कर्मचारी आवेदकों पर कार्वाई भी हो सकती है। नियम विरुद्ध अतिक्रमण आवंटन के मामलों में नगरपालिका ईओ ने आवंटन निरस्त कर,अतिक्रमण निर्माण ध्वस्त कर भूमि जब्त कर नगरपालिका संपत्ति के साईनबोर्ड भी लगा चुकी है। 

* संघर्ष में नगरपालिका प्रशासन पर पट्टे देने का दबाव कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष परसराम भाटिया आदि डाल रहे है और परसराम भाटिया ने अपने अध्यक्षता काल में अनेक गलत पट्टे सूरतगढ़ से बाहर के लोगों को फर्जी वोटर लीस्ट से दे चुके हैं। भाटिया के ऐसे पट्टे वार्ड नं 26 में भी हैं। भाटिया द्वारा जारी आवासीय पट्टों पर शापिंग काम्प्लेक्स निर्माण चल रहे हैं। नगरपालिका प्रशासन ने दबाव के कारण अभी तक कार्वाई नहीं की है।

ईओ पूजा शर्मा की जानकारी में ये गलत पट्टे हैं और पद की ड्युटी है कि इन पट्टों को,और जिन आवासीय पट्टों पर व्यावसायिक शापिंग काम्प्लेक्स निर्माण चल रहे हैं, उनकी रिपोर्ट नगरपालिका प्रशासक उपखंड अधिकारी सूरतगढ़ और जिलाकलेक्टर को सौंपे और ध्वस्त कर भूमि नगरपालिका में शामिल करे। इस सूचना को जिलाकलेक्टर और उपखंड अधिकारी के संज्ञान में लाना कानूनी ड्युटी है

👍जिलाकलेक्टर डा.मंजू से पट्टों की मांग करने वाले भाजपा के जिलाध्यक्ष शरणपालसिंह मान,नगरमंडल अध्यक्ष गौरव बलाना, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष जगदीश मेघवाल,पूर्व नगरमंडल अध्यक्ष सुरेश मिश्रा, संघर्ष समिति के ज्याणी, राधेश्याम उपाध्याय आदि को सभी अवैध की पूर्ण जानकारी है।०0०








यह ब्लॉग खोजें