* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 2 जनवरी 2026.
अखिल भारतीय सफाई मजदूर कर्मचारी संघर्ष समिति की ओर सफाई कर्मचारियों की विभिन्न मांगों का एक मांगपत्र समिति अध्यक्ष रेखा घुसर एवं अन्य कार्यकर्ताओं की ओर से नगरपालिका की अधिशासी अधिकारी पूजा शर्मा को दिया गया। इस अवसर पर मांग पत्र सौंपने से पहले अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं ने अधिशासी अधिकारी पूजा शर्मा का माल्यार्पण कर सम्मान किया व मिठाई खिलाई।
सफाई कर्मचारियों का 27 वां ग्रेड लागू करने,एरियर देने, पद भरे जाने,सफाईकर्मियों से चालक पद पर पदोन्नति देने और वेतन हर माह की 5 तारीख तक दे दिए जाने की मांगे हैं। अधिशासी अधिकारी से करीब आधा घंटा वार्ता भी हुई।
सफाई कर्मचारी यूनियन के चुनाव की मांग भी की गई है। चुनाव के समय को ढाई साल बीत चुके चुके हैं।०0०
०००







