कड़ाके की ठंड से छूट रही धूजणी.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 7 जनवरी 2026.
बदन चीरती हाथ पैर सुन्न करती कड़ाके की ठंड आज दोपहर से शीतलहर से पड़ने लगी है। आज सूरज के दर्शन ही नहीं हुए जिसके कारण सर्दी का कहर अधिक हुआ है। कल रात तिल कूट चौथ पर चंद्रमा तो निकल आया लेकिन आज सूरज नहीं निकला। बादलों की ओट पावरफुल रही। इस पावर से कड़ाके की ठंड से धूजणी छूटने लगी।
👍 चलते चलते एक सवाल है कि सूरतगढ़ में कुछ दिनों से टोपियां मफलर बेचने वाली पचासों रेहड़ियां रेलवे रोड और बीकानेर रोड पर कौन ले आए? रेलवे रोड पर सब्जी रेहड़ी दिन में नहीं लग सकती तब टोपियां मफलर रेहड़ियों को कौन लगवा रहा है? रेहड़ियां किनकी है, कहांसे आए हैं? इनकी आईडी देखना जरूरी है। वहीं सड़कों से हटे रेहड़ी है तो घूमती फिरती रहे।०0०