* करणी प्रेस इंडिया *
सूरतगढ़ 13 जनवरी 2026.
मूलसिंह शेखावत को सूरतगढ़ सिटी पुलिस थाने में हैडमोहरिर के पद पर स्थानांतरित किया गया है। शेखावत ने इस नये पद पर कार्य शुरू किया। एसपी श्रीगंगानगर के आदेश से इस पद पर जैतसर से बदली हुई है। मूलसिंह शेखावत पहले यहां करीब साढे चार साल तक ट्रैफिक पुलिस प्रभारी रहे। विगत दीपावली के तुरंत बाद शेखावत का स्थानांतरण जैतसर थाने में हैडमोहरिर पद पर हुआ था।०0०
०0०




