बुधवार, 14 अगस्त 2024

मेरा तिरंगा आज भी ऊंचा-कविता-करणीदानसिंह राजपूत





कविता
 मेरा तिरंगा आज भी ऊंचा
   -  करणीदानसिंह राजपूत


मेरा तिरंगा आज भी ऊंचा
मेरे नाम की चतुर्दिक गूंज
मैं प्रगति की ओर निरंतर
आगे बढ़ता जा रहा

तुम्हारी ओछी सोच
मुझे गिराने की
मेरा नाम मिटाने की
तुम लेते रहो सपने
और एक दिन
तीर उल्टा जब खाओगे
नेस्तनाबूद हो जाओगे

तुमने कितनी बार टक्करें ली
हर बार मुंह की खाई
बेशर्मी तुम्हारे जेहन में
मात खाने को पागलपन का
कीड़ा तुम्हारे कुलबुलाने लगता है

सच, तम्हारे में अक्ल नहीं
मोल उधार भी तो मिलती नहीं
तुम्हारा जन्म हुआ बुद्धिहीन अवस्था में
और तुम भी तो
बुद्धि वाले पैदा नहीं कर पाए

नापाक तुम और नापाक इरादे
कच्चे कोठे से ढह जायेंगे
तुम्हे तो मरना है
आत्महत्या करके
मुझे छेड़ कर
यही तो कर रहे हो

नशे की खेप भेजना बंद करो
ड्रोन भेजना बंद करो
हमने आंखें तरेरी तब
संसार के नक्शे में नहीं रहोगे।
--------------------

करणीदानसिंह राजपूत,
स्वतंत्र पत्रकार,
( राजस्थान सरकार से अधिस्वीकृत)
विजयश्री करणीभवन, सूर्यवंशी स्कूल के पास,मिनी मार्केट.सूर्योदय नगरी.
सूरतगढ़ (राजस्थान)
94143 81356
------------------------------------------------------------
पाठकवृंद 13-8-2011 को यह कविता लिखी गई और ब्लॉग व फेस बुक पर डाली गई थी।
आज भी परिस्थितियां बदली नहीं है।
अपडेट 14 अगस्त 2024.
********************



 


यह ब्लॉग खोजें