नहीं हुई 413 पत्रकारों की सरकारी मान्यता नवीनीकरण. *
राजस्थान सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय ने 413 पत्रकारों का अधिस्वीकरण का नवीनीकरण करण नहीं किया। मतलब उनकी सरकारी मान्यता वर्ष 2025-2026 की नहीं हुई।
*413 स्वतंत्र पत्रकारों के अधिस्वीकरण का नवीनीकरण इस कारण से नहीं हो सका है कि उन्होंने बीते दो सालों में किसी समाचार पत्र में कुछ लिखा नहीं है या जो लिखा है उसकी कटिंग निश्चित की हुई संख्या में नवीनीकरण प्रपत्र के साथ संलग्न नहीं की जो अनिवार्य थी।
* सरकारें युट्युब ,फेसबुक आदि पर विडिओ रिकार्डिंग या न्यूज अपने किसी चैनल नाम से प्रसारित करने वालों को भी पत्रकार नहीं मानती। वेब साईट को भी केंद्र सरकार से स्वीकृत कराना होता है,तब पत्रकारिता में मान्य होती है।
** पत्रकारिता के प्रसंग में केंद्र व राज्य सरकारें सख्त हैं।
*** राजस्थान सरकार ने तो पत्रकारों की अधिस्वीकरण और अखबारों की विज्ञापन नीति को बहुत सख्त बना रखा है।
०0०