शनिवार, 4 जुलाई 2015

भूखंडों के पट्टे देने में बनवारीलाल का पालिका बोर्ड भी जिम्मेदार


सूरतगढ़। पालिकाध्यक्ष बनवारीलाल मेघवाल और मदनसिंह बुडानिया ने जो पट्टे जारी किए उनके जारी करने में कई मामलों में तो पालिका बोर्ड के सभी सदस्य भी पूरी तरह से जिम्मेदारी के घेरे में हैं। करोड़ों रूपए के खांचा भूमि के सभी मामले बोर्ड की बैठकों में प्रस्ताव पारित हुए हैं। बोर्ड के सदस्य जो भी उन बैठकों में हाजिर रहे हैं वे भी पूर्ण जिम्मेदार हैं। एक एक खांचा करोड़ों रूपयों का आँख बंद कर नींद में नहीं दिया जा सकता। बनवारीलाल के शिकायती पत्र में खांचा भूमि के पट्टे देने के मामले भी शामिल हैं।

यह ब्लॉग खोजें